RPSC 2nd Grade Teacher Exam City Slip 2025: राजस्थान के वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा -2024 की परीक्षाओं का आयोजन 7 सितंबर से लेकर 12 सितंबर 2025 के बीच होने वाला है। जबकि अभियर्थी के लिए राजस्थान द्वितीय श्रेणी टीचर परीक्षा शहर सूचि की घोषणा की जा चुकी है। जिस की मदद से उमीदवार अपने एग्जाम तिथि और परीक्षा जिले को चेक कर सकते है।

RPSC 2nd Grade Teacher Exam City Slip 2025
वे सभी उमीदवार जिन की और से राजस्थान सीनियर टीचर एग्जाम 2025 को दिया जायेगा और इस समय पर अपने आरपीएससी द्वितीय श्रेणी टीचर परीक्षा अलॉट सेंटर 2025 की जांच करने में लगे हुए है। उन का इंतजार अब पूरा हो चूका है। परीक्षार्थी अपनी SSO ID और अपनी लॉगिंग विवरण ऑफिसियल लिंक पर दर्ज करके एग्जाम सेण्टर के साथ परीक्षा तिथि की जांच कर सकते है।
3 या 4 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
परीक्षार्थी एग्जाम सिटी और परीक्षा तिथि का पता करने के बाद एडमिट कार्ड अपने एग्जाम तिथि के अनुसार डाउनलोड कर सकते है। यह एग्जाम ग्रुप वाइज की जाने वाली है। राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 की ऑफिसियल घोषणा होने के बाद इसको recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस तरह करे एग्जाम सिटी को चेक
- पहले तो विभागीय लिंक पर जायेगे।
- उसके बाद उमीदवार को यहां पर उपलब्द एग्जाम सिटी लिंक पर जाना है।
- आप से पूछी गई सुचना को दर्ज करके सबमिट कर लेना है।
- अंत में एग्जाम सिटी और परीक्षा तिथि की डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएगी।
RPSC इम्पोर्टेन्ट लिंक
official link | recruitment.rajasthan.gov.in |
More Update | sarkarischoolresult.com |